India vs West Indies 2nd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मैच आज विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. विशाखापत्तनम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमान टीम के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 388 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज उपकप्तान रोहित शर्मा ने (159), के एल राहुल ने (102), श्रेयस अय्यर ने (53) और विकेटकीपर बलेल्बाज ऋषभ पंत ने (39) रन की बेहतरीन पारी खेली.
बात करें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारे में तो उन्होंने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का छठवां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान अय्यर के साथ मैदान में एक बहुत ही हास्यास्पद घटना घटी. जी हां अय्यर जब 48 रन के कुल योग पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने कीमो पॉल की एक गेंद को ऑफ साइड में प्लेस करते हुए सिंगल निकाला. सिंगल के साथ ही उन्हें लगा वो अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने हवा में बैट लहराना शुरू कर दिया, लेकिन तभी ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान विराट कोहली ने उन्हें इशारे में बताकर उनको गलती का अहसासों दिलाया.
FIFTY!
A quickfire half-century for @ShreyasIyer15 off 27 deliveries. This is his 6th 50 in ODIs.
Live - https://t.co/vMQ3STYMIH #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/RXvS3aZZVs
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कीमो पॉल की 47.4 गेंद पर पर अपने वनडे क्रिकेट करियर का छठवां अर्द्धशतक पूरा किया. अय्यर ने इस दौरान महज 32 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके और चार की मदद से 53 रन की बेहतरीन पारी खेली.