IND vs WI 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मुकाबले में बनें ये 10 प्रमुख रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs West Indies 2nd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 107 रन से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. बता दें कि भारत द्वारा दिए गए 388 रन के जवाब में मेहमान टीम वेस्टइंडीज 43.3 ओवर में 280 रन पर ऑल आउट हो गई. मैच के दौरान कई सारे प्रमुख रिकॉर्ड्स बनें जो इस प्रकार हैं-

1- कायरे पीएरे आज मैदान में उतरते ही वेस्टइंडीज के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 196वें खिलाड़ी बने.

2- टीम इंडिया ने आज 300 का आंकड़ा 111वीं बार हासिल किया.

3- विशाखापत्तनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने आज अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर 387/5 बनाया.

4- उपकप्तान रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 28वां शतक लगाते हुए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की बराबरी की. रोहित शर्मा से आगे अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकी पोंटिंग (30), विराट कोहली (43) और सचिन तेंदुलकर (49) हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI 2019: हैट्रिक लेने के बाद कुलदीप यादव ने कहा- इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकता

5- रोहित शर्मा ने इस साल बतौर सलामी बल्लेबाज कुल 10 शतक लगाए. पारी की शुरुआत करते हुए एक साल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में यह एक रिकॉर्ड है.

6- वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने आज आठवीं बार 150 प्लस का स्कोर बनाया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

7- रोहित शर्मा आज एक साल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनें. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल उन्होंने अबतक कुल 77 छक्के लगाए हैं.

8- बता दें कि भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने आज महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा. धोनी के नाम (186) छक्के दर्ज हैं, वहीं शर्मा के नाम अब (190) छक्के हो गए हैं.

9- कुलदीप यादव ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा हैट्रिक प्राप्त किया. बता दें कि कुलदीप भारत की तरफ से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

10- श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने आज रॉस्टन चेस के एक ओवर में 31 रन बटोरे. बता दें कि वनडे इतिहास में भारत द्वारा एक ओवर में बनाया गया यह सर्वाधिक रन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा के नाम था. सचिन और अजय जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में एक ओवर में 28 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI 2019: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हराया, सीरीज में 1-1 से की बराबरी

बता दें कि विशाखापत्तनम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा को 159 रन की आतिशी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. शर्मा ने आज महज 138 गेदों का सामना करते हुए 17 चौके और पांच छक्के की मदद से 159 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली.