IND vs WI 2nd ODI 2019: विशाखापत्तनम में भारतीय बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की लगाई झड़ी, वेस्टइंडीज को जीत के लिए चाहिए 388 रन
के एल राहुल और रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 2nd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम वेस्टइंडीज के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 388 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है.

टीम के लिए आज उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 138 गेंद में 17 चौके और पांच छक्के की मदद से 159 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. शर्मा के अलावा के एल राहुल ने भी 104 गेदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 102 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली. इन बल्लेबाजों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने एक गेंद में 0, ऋषभ पंत ने 16 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 39, श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 53, केदार जाधव ने 10 गेंद में तीन चौके की मदद से नाबाद 16 और रवींद्र जडेजा ने 0 गेंद में नाबाद 0 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st ODI 2019: शिमरोन हेटमायर और शाई होप का शानदार शतक, वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से किया पराजित

मेहमान टीम वेस्टइंडीज के लिए आज शेल्डन कॉटरेल सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. कॉटरेल ने अपने नौ ओवर के स्पेल में 83 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. शेल्डन कॉटरेल के अलावा मेहमान टीम के लिए आज अलजारी जोसेफ, कीमो पॉल और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने एक-एक सफलता प्राप्त की.