IND vs SL 3rd T20 Match 2020: टीम इंडिया ने श्रीलंका को पुणे में 78 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में आज भारतीय टीम ने मेहमान टीम श्रीलंका को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 78 रनों से मात देते हुए इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.

नवदीप सैनी (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs Sri Lanka 3rd T20I Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में आज भारतीय टीम ने मेहमान टीम श्रीलंका को पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में 78 रनों से मात देते हुए इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में भारी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था, वहीं दूसरे T20 मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में 17.3 में सात विकेट शेष रहते मात देने में कामयाब रही थी.

बात करें आज के मैच के बारे में तो श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में मेहमान टीम के सामने छह विकेट के नुकसान पर 202 रन का लक्ष्य रखा था. टीम के लिए शिखर धवन ने 52, केएल राहुल ने 54, संजू सैमसन ने 6, श्रेयस अय्यर ने 4, कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26, वॉशिंगटन सुंदर ने 0 मनीष पांडे ने नाबाद 31 और शार्दूल ठाकुर ने नाबाद 22 रन बनाए.

श्रीलंका के लिए आज स्पिन गेंदबाज लक्षण संदकाना सबसे सफल गेंदबाज रहे. लक्षण संदकाना ने अपने चार ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. लक्षण संदकाना के अलावा टीम के लिए धनंजय डी सिल्वा और लाहिरु कुमारा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- IND vs SL 3rd T20 Match 2020: पुणे में विराट कोहली ने रचा इतिहास, सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बनें पहले कप्तान

भारत द्बारा दिए गए 202 रनों के लक्ष्य के सामने मेहमान टीम 15.5 ओवर में महज 123 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए दानुष्का गुणाथिलका ने 1, अविश्का फर्नाडो ने 9, विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा ने 7, ओशाडा फर्नाडो ने 2, एंजेलो मैथ्यूज ने 31, धनंजय डी सिल्वा ने 57, दासुन शनका ने 9, वानिंडु हसारंगा ने 0, लक्षण संदकाना ने 1, कप्तान लसिथ मलिंगा ने 0 और लाहिरु कुमारा ने नाबाद 1 रन बनाया.

भारत के लिए नवदीप सैनी ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. नवदीप सैनी के अलावा शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने क्रमशः दो-दो और जसप्रीत बुमराह ने एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\