India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद भारतीय टीम की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. भारत ने इसके साथ ही अपने घर में लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की, वहीं कुल मिलाकर भारतीय टीम की ये लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत है.
सचिन तेंदुलकर:
Outstanding display of cricket by 🇮🇳 to win the series 3-0. Very good to see all batsmen contribute & the wickets getting shared between the pacers & spinners. Dominating start to the World Test Championship.#INDvSA pic.twitter.com/b21h4SHZ8M
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 22, 2019
क्रिकेट जगत में भगवान नाम से मशहुर सचिन तेंदुलकर ने इस जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, ' टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम की. ये देखकर काफी अच्छा लगा कि सभी बल्लेबाजों और गेदबाजों ने अपना योगदान दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ये धमाकेदार शुरुआत है.'
इरफान पठान:
Great white wash from team India vs South Africa... #INDvSA 👏👏
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 22, 2019
देश के महान पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने इस जीत को भारत की एक बड़ी जीत बताई है.
विराट कोहली:
So proud of this amazing team and the hard work which is put in day in and day out.
Onwards and upwards 💯💪 pic.twitter.com/NRd7A0HmqD
— Virat Kohli (@imVkohli) October 22, 2019
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने कहा- मुझे अपनी इस टीम पर गर्व है. जिस तरह दिन-रात वो मेहनत करते हैं उससे मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
आकाश चोपड़ा:
This is domination of a different kind...Didn’t lose ten wickets in an innings even once. Only one match went into the fifth day. Three different double centurions. Fast bowlers took 26 to spinners’ 32. Plenty to applaud. Well done, 🇮🇳 #IndvSA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 22, 2019
आकाश चोपड़ा ने कहा- टीम इंडिया ने सीरीज को पूरी तरह एकतरफा बना दिया. एक बार भी टीम अपनी पारी में पूरे विकेट नहीं गंवाए. केवल एक मैच ही पांचवे दिन तक गया. तीन अलग-अलग बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा. जबरदस्त प्रदर्शन.'
बता दें कि भारत ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट सीरीज में 203, दूसरे टेस्ट सीरीज में पारी और 137 वही आज पारी और 202 रनों से मात दी है.