IND vs SA 3rd T20I: बेंगलुरु में इन खिलाड़ियों के साथ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 22 सितंबर यानि रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीरीज का तीसरा T20 मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर मेहमान टीम को इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी, वहीं क्विंटन डी कॉक की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर इस सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 3rd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर यानि रविवार को बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर मेहमान टीम को इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी, वहीं क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर इस सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगी.

बात करें तीसरे T20 के लिए टीम के प्लेइंग इलेवन के बारे में तो कप्तान कोहली इस सफल टीम में शायद ही कोई छेड़छाड़ करें. बता दें कि दूसरे मैच में जहां कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया था, वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में मात्र 22 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटके थे.

दूसरे T20 मुकाबले में भारत के लिए जो चिंता का सबब रहा वह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का लगातार फ्लॉप साबित होना रहा. जी हां अफ्रीका के खिलाफ जारी T20 सीरीज में उनका बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह मात्र चार रन के स्कोर पर आउट हुए. यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने विराट कोहली पर कसा तंज, कहा- धोनी और रोहित शर्मा के कारण अच्छे कप्तान बनें

बात करें तीसरे T20 मैच की तो टीम इंडिया के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली का जगह लगभग फिक्स है. वहीं चौथे नंबर पर पिछले मैच में नाबाद 16 रनों की पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम मैनेजमेंट उतार सकती है. वहीं ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

वहीं छठवें, सातवें और आठवें नंबर पर क्रमशः हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं टीम में मुख्य स्पिन गेंदबाज के तौर पर विराट कोहली एक फिर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर सकते हैं. तेज आक्रमण के अगुवाई की जिम्मेदारी युवा गेंदबाज नवदीप सैनी और दीपक चाहर के कंधो पर हो सकती हैं. बता दें कि इन दोनों गेंदबाजों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.

संभावित 11 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी और दीपक चाहर.

Share Now

\