IND vs SA 1st Test Match 2019: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के उपर कसा शिकंजा
रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 1st Test Match 2019: भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 323 रनों पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 11 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम अभी भारत के स्कोर से 384 रन पीछे हैं जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.

स्टंप्स के समय एडिन मार्कराम 18 गेंदों पर तीन रन और थेयुनिस डे ब्रयून 20 गेंदों पर एक चौके की मदद पांच रन बना लिए हैं. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा को अब तक एक सफलता मिली है. जडेजा ने डीन एल्गर (2) को आउट किया. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी थी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए थे. भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरा था. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 395 रनों का लक्ष्य

दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा ने 127 रनों की पारी खेली. उन्होंने 149 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा सात छक्कों की मदद से इस मैच में अपना दूसरा शतक जमाया. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 148 गेंदों पर 81 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो विकेट लिए. वेर्नोन फिलेंडर और कागिसो रबाडा के हिस्से एक-एक विकेट आया.