India vs South Africa 1st Test Match 2019: दक्षिण अफ्रीका ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 385 रनों के साथ किया. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित किया था. दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत की पहली पारी के स्कोर से 117 रन पीछे है. दिन का खेल खत्म होने तक सेनुरान मुथुसामी 12 और केशव महाराज तीन रन बना चुके थे.
दक्षिण अफ्रीका को यहां तक पहुंचाने में डीन एल्गर और क्विंटन डी कॉक का अहम योगदान रहा है. एल्गर ने 160 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 287 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों सहित चार छक्के लगाए. डी कॉक ने 163 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में महज 39 रन पर गंवाए तीन विकेट
इन दोनों के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किए। रवींद्र जडेजा ने दो सफलताएं अर्जित कीं। ईशांत शर्मा के हिस्से एक विकेट आया.