India vs South Africa 1st Test Match 2019: भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज टेस्ट मैच में बतौर पारी की शुरुआत करते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्द्धशतक लगाया. फिलहाल वह 108 गेदों का सामना करने के बाद छह चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा का टेस्ट मैच में बतौर ओपनिंग करते हुए यह पहला अर्द्धशतक है.
बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. इस दौरान उन्होंने देश के लिए 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 47 पारियों में 1585 रन बनाए. रोहित शर्मा ने इस अर्द्धशतक से पहले टेस्ट मैच में 10 अर्द्धशतक लगाए थे और तीन शतक लगाए हैं. रोहित का टेस्ट मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 177 रन है.
वहीं बात करें उनके वनडे प्रदर्शन के बारे में तो रोहित शर्मा ने 48.5 एवरेज से 218 मैच के 211 पारियों में 8686 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 42 अर्द्धशतक लगाए. वनडे में रोहित शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है. यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने कहा- विराट कोहली का बोझ कम करने के लिये रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है
रोहित शर्मा ने T20 फॉर्मेट में 98 मैच खेलते हुए 90 पारियों में 2443 रन बनाए है. इस दौरान चार शतक और 17 अर्द्धशतक लगाए हैं. T20 फॉर्मेट में इनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 118 रन है.