India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team ODI Head To Head: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 23 फरवरी को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. यह चैंपियंस ट्राफी का पांचवां और ग्रुप बी का तीसरा मुकाबला होगा. दोनों टीमों के किए यह मैच काफी अहम होगा. खासकर पाकिस्तान के लिए अपन पहला मैच न्यूजीलैंड से हार गए हैं. दूसरी टीम की पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी. रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान होगी. जबकि विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं.
दूसरी ओर, पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे. वहीं बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा और शाहीन अफरीदी जैसी खिलाड़ी टीम में है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे में 135 बार भिड़ी हैं. जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने 135 में से 73 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि भारत को 53 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा. इससे इतना पता चलता है की पाकिस्तान ज्यादा मजबूत हैं.
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच के पिछले पांच मैचों की बात करें तो टीम इंडिया का दबदबा है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले पांच में से चार में जीत दर्ज की है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद













QuickLY