IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले को लेकर सीमा के इस पार और उस पार दोनों तरफ जबरदस्त माहौल है. इस मैच को देखनें के लिए हजारों दर्शक मैनचेस्टर पहुंचे हैं. वहीं जो लोग इंग्लैंड नहीं पहुंच सके हैं वो इस मैच का आनंद टेलीविजन पर DD Sports पर ले रहे हैं. इसी बीच देश की बहुप्रतिष्ठित रेडियो चैनल प्रसार भारती स्पोर्ट्स (Prasar Bharti Sports) भारत-पाक मैच की लाइव कमेंट्री पेश कर रही है. आप प्रसार भारती के FM 106.40 मेगाहर्ट्ज पर जाकर मैच का कमेंट्री सुन सकते हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है. मैदान के अंदर और बाहर इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों की सीमाओं के अंदर और सीमाओं के आसपास जबरदस्त रोमांच और उत्साह रहता है. इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं और यह मुकाबला खास इसलिए भी है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले जो मैच खेला गया था, वो था आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल जहां भारत को मात मिली थी.
भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया था. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था. अगर विश्व कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है. 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है.