India vs New Zealand Womens Cricket: भारतीय टीम ने दर्ज की जीत, स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार शतक
न्यूजीलैंड की ओर से सुजी बेट्स (36) और सोफी डेविने (28) ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. यह साझेदारी रन लेने में हुई गलती के कारण टूटी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं और पूरी टीम 192 पर सिमट गई.
India vs New Zealand Womens Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को नेपियर के मेक्लीन पार्क मैदान पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हरा दिया है. भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेम्मीह रोड्रीगेज की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई. टीम इंडिया ने 1 विकेट गवांकर जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 48.4 ओवरों में 192 रनों पर ढेर कर दिया था. एकता बिष्ट और पूनम यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे.
न्यूजीलैंड की ओर से सुजी बेट्स (36) और सोफी डेविने (28) ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. यह साझेदारी रन लेने में हुई गलती के कारण टूटी. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं और पूरी टीम 192 पर सिमट गई.
जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. टीम ने एक विकेट गवांकर लक्ष को हासिल कर दिया. स्मृति मंधाना ने इस मैच में शतक भी जड़ा.