India vs New Zealand Women's 3rd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच आज हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एमी सैटर्थवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, वहीं तीन मैचों की T20 सीरीज में महिला टीम लय बरकरार नहीं रख सकी और शुरुआती दो मैच गंवा कर सीरीज भी हार गई. आईसीसी T20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने की बात ध्यान में रखते हुए भारत ने पहले दो मैचों में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को मौका नहीं दिया था.
यह भी पढ़ें- डब्ल्यू. वी. रमन बनें महिला टीम के नए कोच, जानिए उनके क्रिकेट कैरियर के बारे में
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, प्रिया पूनिया.
न्यूजीलैंड: एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, बर्नाडाइन बी, सोफी डिवाइन, हीली जेंसन, कैटलिन गुरी, ले कास्पेरेक, अमेलिया केर, फ्रांसिस मैके, केटे मार्टिन, रोसमरी मायर, हन्ना रोव, लिया ताहूहू.