भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उतरते ही अपने नाम एक और खास उपलब्धि जोड़ ली है. जी हां मिताली राज हैमिल्टन में उतरते ही 200 वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. बता दें कि भारतीय महिला टीम मेजबान टीम के साथ जारी तें मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ आगे चल रही है.
बता दें कि शुक्रवार को न्यूजीलैंड की कप्तान एमी स्टाथवेटे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ती शर्मा के शानदार अर्धशतक के बदौलत मेजबान टीम के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है.
Congratulations to India Women captain @M_Raj03, who has now become the first woman to play 200 ODIs. 👏#NZvIND pic.twitter.com/mNXFz5C1xm
— ICC (@ICC) February 1, 2019
यह भी पढ़ें- कोच रमेश पोवार का पलटवार, मिताली राज पर लगाया ये बड़ा आरोप
ज्ञात हो कि भारत की अनुभवी क्रिकेटर मिताली ने पहले ही अपने नाम सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज करा रखा था. उन्होंने 192वां वनडे मैच खेलते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. इस दौरान मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
यह भी पढ़ें- मिताली राज ने महिला टीम के कोच रमेश पोवार पर लगाया अपमानित करने का इलजाम
बता दें की मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ जून 1999 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था. मिताली राज ने अपने डेब्यू मैच ही शतक लगाते हुए आयरलैंड को 161 रनों से मात दी थी.