India vs New Zealand women's 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से खत्म किया. मेजबान टीम की तरफ से सुजी बेट्स और कप्तान एमी स्टाथवेटे ने शानदार अर्धशतक लगाया. सुजी बेट्स ने जहां 57 रन की पारी खेली वहीं कप्तान एमी स्टाथवेटे ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली. इनके अलावा लॉरेन डाउन ने 10 रन और सोफी डेविने ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया.
भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज पूनम यादव रहीं. यादव ने अपने पांच ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च करते हुए 1 विकेट लिए. इससे पहले भारतीय टीम ने दीप्ती शर्मा के शानदार अर्धशतक के बदौलत मेजबान टीम के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था. दीप्ती शर्मा के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 24, जेम्मिाह रोड्रिगेज 12, डी. हेमलता 13, झूलन गोस्वामी ने नाबाद 12 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
Disciplined bowling followed by fifties from Suzie Bates and Amy Satterthwaite help New Zealand seal an eight-wicket win in the final ODI against India.#NZvIND SCORECARD ⬇️https://t.co/BdFKQenlUu pic.twitter.com/e5FvJF5GVQ
— ICC (@ICC) February 1, 2019
यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान मिताली राज ने रचा इतिहास, इनसे आगे कोई नहीं
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराया था और दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था. वहीं टीम को आज आखिरी मैच में आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है.