IND vs NZ, CWC Semi Final 2019: ब्रैडन मैकुलम की भविष्यवाणी हुई सच, मैच के दौरान कही थी यह बड़ी बात

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैडन मैकुलम ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मैकुलम ने कहा था कि इन दोनों टीमों के बीच अगर द्विपक्षीय श्रृंखला खेली जा रही हो तो 250 रन का लक्ष्य पर्याप्त नहीं है, लेकिन अगर यह लक्ष्य वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में होता है तो कठिनाई हो सकती है.

ब्रैडन मैकुलम (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 221 रन पर ऑल आउट करते हुए 18 रनों की रोमांचक जीत हासिल की. कीवी टीम के इस शानदार जीत में तेज गेंदबाज मैट हेनरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. हेनरी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 37 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. हेनरी के इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

इससे पहले आज न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में मैकुलम ने कहा था कि इन दोनों टीमों के बीच अगर द्विपक्षीय श्रृंखला खेली जा रही हो तो 250 रन का लक्ष्य पर्याप्त नहीं है, लेकिन अगर यह लक्ष्य वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में होता है तो कठिनाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: भारत को मिली हार लेकिन इस खिलाड़ी ने जीता सबका दिल

बता दें कि अब न्यूजीलैंड का फाइनल में सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैडं के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है.

कीवी टीम ने 2015 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में कदम रखा था. हालांकि, फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं, भारतीय टीम लगातार दूसरी बार हारकर सेमीफाइनल से बाहर हुई. भारत को पिछले विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेली पड़ी थी.

Share Now

\