IND vs NZ 5th T20 Match 2020: रोहित शर्मा का शानदार अर्द्धशतक, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 164 रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने माउंट मॉनगनुई के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम न्यूजीलैंड के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन का लक्ष्य रखा है.
India vs New Zealand 5th T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने माउंट मॉनगनुई (Mount Maunganui) के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम न्यूजीलैंड के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज कप्तान रोहित शर्मा (रिटायर्ड हर्ट) ने 41 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 60 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि रोहित शर्मा के T20 क्रिकेट करियर का यह 21वां अर्द्धशतक रहा.
रोहित शर्मा के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 33 गेंद में चार चौके और दो छके की मदद से 45, संजू सैमसन ने पांच गेंद में दो, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 31 गेंद में एक चौका एवं दो छक्के की मदद से नाबाद 33,ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने छह गेंद में एक चौका की मदद से पांच और मनीष पांडे ने चार गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से नाबाद 11 रन बनाए.
मेजबान टीम न्यूजीलैंड के लिए आज तेज गेंदबाज स्कॉट कुगलेजिन सबसे सफल रहे. स्कॉट कुगलेजिन ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 25 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. कुगलेजिन के अलावा टीम एक लिए हामिश बेनेटे ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 21 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की.