India vs New Zealand 4th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड बीच जारी चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम ने आज युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में शामिल किया है. शुभमन गिल को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम इंडिया के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी ने कैप पहनाया. शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए 227वें वनडे क्रिकेटर बन गए हैं. बता दें कि गिल को न्यूजीलैंड दौरे पर केएल राहुल की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है. गिल ने पिछले साल अंडर-19 विश्व कप से अपनी पहचान बनाई है.
बता दें कि शुभमन गिल को पिछले साल IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में 203 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 57 रन रहा.
Proud moment for young @RealShubmanGill as he receives his #TeamIndia cap from @msdhoni 👏👏 #NZvIND pic.twitter.com/2oRc4ozwZq
— BCCI (@BCCI) January 31, 2019
यह भी पढ़ें- IPL 2018: गिल-कार्तिक ने धोनी से छीनी जीत, कोलकाता 6 विकेट से जीता
2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है. शुभमन गिल ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. शुभमन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज है. शुभमन गिल दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में 100 से भी ज्यादा औसत से 1000+ रन बनाए हैं.
📽️📽️#TeamIndia's latest recruit @RealShubmanGill was seen sweating out in the nets at his first training session with the Senior Men's team 😎😎 #NZvIND pic.twitter.com/E8COH3Avnr
— BCCI (@BCCI) January 22, 2019
2018 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में गिल ने 5 मैचों में 418 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. यूथ वनडे में शुभमन गिल ने 15 मैचों में 104.46 की बेहतरीन औसत से 1149 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर 160 रहा है.
Super training session ✌🏻️ #TeamIndia pic.twitter.com/6Ymle5GLSu
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) January 29, 2019
यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने कहा- युवा खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है
शुभमन गिल पिछले महीने न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा थे. यह बल्लेबाज पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में 98.75 की औसत से 790 रन बना चुका है.
बता दें कि अपने डेब्यू मैच में शुभमन गिल ने 21 गेदों का सामना करते हुए महज 9 रन बनाकर आउट हुए. गिल का विकेट कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लिया.