NZ 300/5 in 47.1 Overs (Target 297) | India vs New Zealand 3rd ODI Match 2020 Live Score Update: हेनरी निकोल्स को मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच' और रॉस टेलर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'

टीम के लिए दूसरे वनडे मैच में जहां सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 79 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 79 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं मध्यक्रम में स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली.

11 Feb, 15:24 (IST)

तीसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए हेनरी निकोल्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और पुरे सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी के लिए रॉस टेलर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड दिया गया है.

11 Feb, 15:20 (IST)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को पांच विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. कीवी टीम ने भारत द्वारा दिए गए 297 रन के लक्ष्य को 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने 103 गेंद में नौ चौके की मदद से 80 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली.

11 Feb, 14:39 (IST)

भारत के लिए 41वां ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डाला. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने दो सिंगल की मदद से दो रन बनाए. टीम का स्कोर 41 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन है. टीम को अब भी जीत के लिए 54 गेंद में 69 रन की जरूरत है.

11 Feb, 14:33 (IST)

कीवी बलेल्बाज जेम्स नीशम 25 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 19 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बनें.

11 Feb, 14:25 (IST)

भारत के लिए 38वां ओवर स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने डाला. रवींद्र जडेजा के इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने एक सिंगल की मदद से कुल एक रन बनाए. टीम का स्कोर 38 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 216 रन है.

11 Feb, 13:59 (IST)

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कीवी खब्बू बल्लेबाज रॉस टेलर 12 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए भारत को तीसरी सफलता दिला है. बता दें कि रॉस टेलर ने अपनी इस पारी के दौरान 18 गेदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया.

11 Feb, 13:52 (IST)

लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 30 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 120 गेंद में 122 रन की जरूरत है.

11 Feb, 13:47 (IST)

भारत के लिए 29वां ओवर तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने डाला. नवदीप सैनी के इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने दो चौके, एक वाइड और दो सिंगल की मदद से कुल 11 रन बनाए. टीम का स्कोर 29 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 170 रन है.

11 Feb, 13:39 (IST)

भारतीय टीम के युवा स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को 22 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए भारत को दूसरी सफलता दिला है. बता दें कि केन विलियमसन ने अपनी इस पारी के दौरान 31 गेदों का समाना करते हुए दो चौके लगाए.

11 Feb, 13:31 (IST)

टीम इंडिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने 26.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 150 रन पुरे कर लिए हैं. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन 21 और हेनरी निकोलस 60 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Read more


India vs New Zealand 3rd ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मगंलवार यानि आज माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल (Bay Oval) स्टेडियम में खेला जाएगा. बीते शनिवार को मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में भारत को ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) स्टेडियम में 22 रन से मात देते हुए इस सीरीज पर अपना पहले ही कब्जा जमा लिए है.

टीम के लिए दूसरे वनडे मैच में जहां सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने 79 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 79 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं मध्यक्रम में स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. टेलर ने इस दौरान 74 गेदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए. कीवी टीम ने इन बल्लेबाजों के बेहतरीन पारी के बदौलत भारत के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए थे. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 73 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. जडेजा के अलावा टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 57 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. बता दें कि कीवी टीम ने पहले मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराया था.

आज के मुकाबले में भारत के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है और ऐसे में कप्तान विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकता है, जो न्यूजीलैंड दौरे पर अभी तक बेंच पर ही बैठे हुए हैं. इसके अलावा मेहमान टीम मनीष पांडे को भी मौका दे सकती है, जिन्होंने T20 सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. पांडे को केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, जो पहले दो मैचों में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे.

Share Now

\