India vs New Zealand 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर गुरूवार से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर गुरूवार से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पिछड़ गई. हालांकि अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे टेस्ट मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम 36 साल बाद टेस्ट मैच में भारतीय धरती पर जीत दर्ज की है. ऐसे में कीवी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर पर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: BAN vs SA 1st Test 2024 Day 3 Scorecard: लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 201 रन, साउथ अफ्रीका से एक रन पीछे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर गुरुवार से भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे सेपुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स चैनलों पर उपलब्ध होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा आगामी सीरीज के पल-पल की जानकारी आप लेटेस्टली की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज/आकाश दीप
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, मैट हेनरी, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल