IND vs NZ 2nd T20 Match 2020: राहुल के तूफान में न्यूजीलैंड के साथ-साथ ढहे कई बड़े रिकॉर्ड, ईश सोढ़ी ने भी किया कमाल, पढ़े इस मैच में और किसने किया धमाल

ऑकलैंड में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. बता दें कि लोकेश राहुल ने आज 50 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: IANS)

India vs New Zealand 2nd T20 Match 2020: विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रविवार यानि आज ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क स्टेडियम (Eden Park Stadium) में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देते हुए पांच मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 133 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 50 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

1- भारतीय टीम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो जीत हासिल करने में आज कामयाब रही.

2- न्यूजीलैंड के अनुभवी स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने आज अपने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 50 विकेट पूरा किया. सोढ़ी ने यह उपलब्धि 42वें मैच के 41वें पारी में प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20 Match 2020: लोकेश राहुल का शानदार अर्द्धशतक, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया

3- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आज 57 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. राहुल इस पारी के साथ ही न्यूजीलैंड में T20 फॉर्मेट में लगातार दो अर्द्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

4- भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 13 मैच खेले हैं. जिसमें से न्यूजीलैंड ने आठ और भारत ने पांच सफलता प्राप्त की है.

5- टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड में अबतक सात T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने चार और भारत ने तीन बार सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि ऑकलैंड में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. लोकेश राहुल ने आज 50 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Dubai Pitch Report: दुबई में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या अफगानिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 24K गोल्ड ₹1.45 लाख के पार; जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत प्रमुख शहरों के आज के ताज़ा भाव

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\