IND vs NZ 2nd ODI Match 2020: न्यूजीलैंड ने सीरीज पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें कई बड़े रिकॉर्ड
भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: IANS)

India vs New Zealand 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क (Eden Park) स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 274 रन के लक्ष्य के सामने मेहमान टीम भारत 48.3 ओवर में 251 पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 73 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी इस जुझारू पारी के बावजूद टीम को जीत नसीब नहीं हुई. इस मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड्स बनें, जो इस प्रकार हैं-

1- भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज के मुकाबले को लेकर 109 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को 48 बार सफलता मिली है, वहीं भारतीय टीम को अबतक 55 जीत मिली है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई और पांच मैच रद्द हुए हैं.

2- कीवी टीम के लिए आज तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया. इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे खेलने वाले 197वें खिलाड़ी बना गए हैं.

3- भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने आज 49 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन की बेहतरीन पारी खेली. बता दें कि सैनी के क्रिकेट करियर का यह सबसे बड़ा स्कोर है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI Match 2020: रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर की जुझारू पारी भी टीम इंडिया को नहीं दिला सकी जीत, कीवी टीम ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

4- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारतीय टीम की यह पहली सीरीज हार है. बता दें कि इस सीरीज को कीवी टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले को जीतते हुए अपने नाम कर लिया है.

5- भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिछले तीन वनडे मैच से एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है. बता दें कि बुमराह ने अपना आखिरी वनडे सफलता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में प्राप्त किया था.

दूसरे वनडे मुकाबले के लिए कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. काइल जैमीसन ने आज के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से नाबाद 25 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 42 रन खर्च कर दो महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की.