India vs New Zealand 1st Test Match Day 3: इशांत शर्मा के पास खास क्लब में शामिल होने का मौका

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता प्राप्त की है.

इशांत शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 1st Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता प्राप्त की है. शर्मा ने पहली कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को पवेलियन का रास्ता दिखाया उसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडल को 30 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड किया. शर्मा का तीसरा शिकार रॉस टेलर बनें. शर्मा ने टेलर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया.

इन तीनो सफलता को लेकर इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अबतक कुल 295 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अगर वह इस टेस्ट मैच में और पांच विकेट पाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत के लिए 300 विकेट लेने छठवें खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल भारत के लिए महान पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम पहले स्थान पर आता है. कुंबले ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 619 सफलता प्राप्त की है. कुंबले के बाद कपिल देव का नंबर आता है. कपिल देव ने 434 सफलता प्राप्त की है. उसके बाद हरभजन सिंह ने 417, मौजूदा स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 363 और जहीर खान ने 311 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Test Match 2020: इशांत शर्मा से डरे कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर, कहा- उनके आने से भारतीय टीम और मजबूत हुई

बात करें इशांत शर्मा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक अपने 97वें टेस्ट के 174 पारी में 295 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान शर्मा ने 10 बार पांच विकेट और 10 बार चार विकेट चटकाए हैं. इशांत शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर सात विकेट है. शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे में 80 मैच खेलते हुए 78 इनिंग्स में 115 और T20 क्रिकेट में आठ विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\