IND vs NZ 1st Test Match Day 2: केन विलियमसन ने ब्रेंडन मैकुलम को छोड़ा पीछे, कीवी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में बने तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज
केन विलियमसन (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 1st Test Match Day 2: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 75 रन बनाते ही टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. केन विलियमसन फिलहाल 136 गेंद में 10 चौके की मदद से 75 रन की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेलकर मैदान में टिके हुए हैं. वहीं मैदान में उनके साथ नए बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) सात गेंद में बिना खाता खोले खेल रहे हैं. बता दें की केन विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 6454 रन दर्ज हो गए हैं, वहीं ब्रेंडन मैकुलम के नाम 6453 रन दर्ज है.

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में आउट होने वाले बल्लेबाज टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल और रॉस टेलर हैं. टॉम लाथम ने जहां आज 30 गेदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए, वहीं टॉम ब्लंडल ने 80 गेंद में चार चौके की मदद से 30 और रॉस टेलर ने 71 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 44 रन बनाए. भारत के लिए अबतक एक मात्र सफल गेंदबाज इशांत शर्मा हैं. इशांत शर्मा ने ही भारतीय टीम को तीनों सफलता दिलाई है.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test Match Day 2: रॉस टेलर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छोड़ा पीछे

इससे पहले आज भारतीय टीम 165 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम को दूसरे दिन का पहला झटका 58.2 ओवर में विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत के रूप में लगा. पंत पहली पारी में 53 गेदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का की मदद से 20 रन की पारी खेलकर एजाज पटेल के हाथों रन आउट हुए. पंत के अलावा टीम को दिन का दूसरा झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा. रविचंद्रन अश्विन कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

टीम को तीसरा, चौथा और पांचवां झटका क्रमशः उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के रूप में लगा. रहाणे ने जहां 138 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 46 रन बनाए. वहीं शर्मा और शमी ने क्रमशः पांच और 21 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह पहली पारी में तीन गेदों का सामना कर बिना खाता खोले नाबाद रहे