IND vs NZ 1st Test Match 2020: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त, पहले सेशन में 79 रन पर गंवाए 3 विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी विकेट मिलने के बाद खुशी मनाते हुए (Photo Credits: Twitter/ICC)

India vs New Zealand 1st Test Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले सेशन की समाप्ति के बाद 28 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए हैं. टीम के लिए फिलहाल सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 64 गेंद में चार चौके की मदद से 29 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 34 गेंद में दो चौके की मदद से 19 रन बनाकर मैदान में टिके हुए हैं.

टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 18 गेंद में दो चौके की मदद से 16, मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 42 गेंद में एक चौका की मदद से 11 और कप्तान विराट कोहली सात गेंद में दो हैं. टीम को पहला झटका चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ के रूप में लगा, वहीं दूसरा और तीसरा झटका क्रमशः 15.3 और 17.5 ओवर में चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test Match 2020: रॉस टेलर ने रचा इतिहास, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले बनें पहले खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने अबतक छह ओवर की गेंदबाजी करते हुए 20 रन खर्च कर सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की है. जैमिसन ने चेतेश्वर पुजारा और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पवेलियन लौटाया, वहीं टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आठ ओवर की गेंदबाजी करते हुए 19 खर्च कर एक सफलता प्राप्त की है. साउदी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बोल्ड किया.