
India Vs New Zealand 1st T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार यानि आज से शुरू हो रहे पांच मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क स्टेडियम (Eden Park Stadium) में खेला जाएगा. बात करें न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में तो टीम का रिकॉर्ड शर्मनाक रहा है. T20 क्रिकेट में अपनी घरेलु जमीन पर न्यूजीलैंड की टीम लगातार भारतीय टीम पर हावी रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 11 T20 मैच खेले हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा काफी भारी है. न्यूजीलैंड ने जहां 11 में से आठ मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं मेहमान टीम भारत ने अबतक तीन सफलता प्राप्त की है.
वहीं दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में अबतक कुल पांच T20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से मेजबान टीम ने जहां चार मैचों में सफलता प्राप्त की है, वहीं भारतीय टीम न्यूजीलैंड को महज एक बार मात देनें में कामयाब रही है. टीम इंडिया को यह एकमात्र सफलता साल 2019 में ऑकलैंड में मिली थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के अगुवाई में मेहमान टीम को सात विकेट से मात दी थी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. कीवी टीम ने पिछले साल फरवरी में वेलिंगटन में निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर 6 विकेट पर 208 रन का है. जो उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए हैमिल्टन में बनाए थे.