India vs New Zealand 1st T20 2019: कीवी सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने खेली तूफानी पारी, मेजबान टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर
टिम सेफर्ट (Photo Credit: Getty Images)

India vs New Zealand 1st T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेले जा रहे पहले T20 मैच में कीवी सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट (Tim Seifert) के ताबतोड़ 84 रन के बदौलत मेजबान टीम ने भारतीय गेदबाजों के उपर अपना दबदबा बना रखा है. जी हां मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने मात्र 43 गेदों की अपनी पारी में सात चौके और छ छक्के की मदद से शानदार 84 रनों की पारी खेली. सेफर्ट ने पहले विकेट के लिए कोलिन मुनरो (34) के साथ 8.2 ओवर में 86 रन की पार्टनरशिप की, वहीं दूसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन के साथ 48 रनों की साझेदारी की. सेफर्ट का विकेट भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद लिया.

फिलहाल मेजबान टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन 19 रन और डेरिल मिशेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम के लिए कृणाल पंड्या और खलील अहमद ने एक-एक सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ें- पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 4-1 से सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें अब T20 सीरीज जीतने पर लगी हैं.

टीमें इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, कोलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर, जेम्स नीशाम.