India vs New Zealand 1st ODI: केन विलियमसन का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का दाव पड़ा उल्टा, मोहम्मद शमी ने मचाया कोहराम

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बुधवार को मैक्लेरेन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल ने की.

भारतीय खिलाड़ी (Photo Credits IANS)

India vs New Zealand 1st ODI: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बुधवार को मैक्लेरेन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल ने की. कोलिन मुनरो को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में बोल्ड कर भारत को पहला सफलता दिलाई. कोलिन मुनरो ने 9 गेदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए. इसके बाद शमी ने अपने दूसरे ओवर में मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड कर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया. गुप्टिल ने 9 गेदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए. फिलहाल मेजबान टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन 6 रन और रॉस टेलर बिना खाता खोले खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड 19 रन पर दो विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है.

भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो टीम उतारी थी उसमें दो बदलाव किए हैं. दिनेश कार्तिक के स्थान पर अंबाती रायडू को टीम में जगह मिली है तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के स्थान पर चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में चुना गया है.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 2019: ऑस्ट्रेलिया को पटकनी देने के बाद बुधवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, भारतीय गेंदबाजों की होगी अग्नि परीक्षा

टीमें इस प्रकार है:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, लोकी फग्र्यूसन और ट्रैंट बाउल्ट.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Match 2025 Pitch Report And Weather Update: दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या अफगानिस्तान के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match 2025 Key Players To Watch Out: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test Match Winner Prediction: दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को कांटे की टक्कर देने उतरेगी जिम्बाब्वे, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\