Ind Vs Eng Test Series: रविन्द्र जडेजा की जगह इन तीन गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकती है टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते नए विकल्प पर मंथन शुरू है.इसी बीच खबर है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज में रविन्द्र जडेजा की जगह कौन खेलेगा इसे लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 12 जनवरी 2021. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते नए विकल्प पर मंथन शुरू है. जडेजा भी चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज अगले महीने शुरू हो रही है. इसी बीच खबर है कि इंग्लैंड (Ind Vs Eng Test Series) के खिलाफ होने जा रही टेस्ट सीरीज में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह कौन खेलेगा इसे लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है.

बता दें कि रविन्द्र जडेजा को सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट लग गई थी. जडेजा के बायें अंगूठे में चोट लगी है. रिपोर्ट के अनुसार अंगूठे की हड्डी खिसक गई है जिसकी स्कैन में पुष्टि हुई है. वह भारत आने से पहले वहां एक्सपर्ट को दिखाने वाले हैं. वैसे जडेजा की जगह शाहबाज नदीम,  हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. नदीम के बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है. नदीम ने 117 फर्स्ट क्लास मैच में 443 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी दर 2. 70 का रहा है. उन्होंने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 4th Test: अब ब्रिस्बेन में होगी कंगारूओं से भिड़ंत, इन खिलाड़ियों को रहाणे दे सकते हैं मौका

वहीं हार्दिक पांड्या को भी टीम में जडेजा की जगह मौका दिया जा सकता है. पांड्या मौका मिलने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. इसके साथ ही वह किसी भी मैच का रुख अपने दम पर बदल सकते हैं. पांड्या ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जडेजा की जगह कुलदीप यादव को भी टीम मैनेजमेंट मौका दे सकता है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कुलदीप का बेहतर रिकॉर्ड. कुलदीप ने अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने 24 विकेट हासिल किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 3 Live Streaming: पहले टेस्ट में बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को वापसी की उम्मीद, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND vs AUS 1st Test 2024 Live Streaming: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में कल से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND vs AUS 1st Test 2024 Mini Battle: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में रोमांचक मिनी बैटल्स पर सबकी नजरें, ये खिलाड़ी एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान

\