India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और मेजबानों के साथ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज 7 जनवरी को समाप्त होगी. इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के साथ 22 जनवरी से टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने वाली है.

भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, T20I Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी हैं. इन सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए रविवार को इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया हैं. England Announces Squad For Series Against India And Champions Trophy: टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, चरिथ असलांका को मिली बड़ी जिम्मेदारी; यहां देखें पूरा शेड्यूल

बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और मेजबानों के साथ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है. यह टेस्ट सीरीज 7 जनवरी को समाप्त होगी. इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के साथ 22 जनवरी से टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने वाली है.

इंग्लैंड के साथ टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

साल 2025 में सबसे पहले इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा. चौथा मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि, सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा.

टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को को खेला जाएगा. जबकि, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो चुका है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद जल्द ही टीम इंडिया की भी टी20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान होगा.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल शेड्यूल

पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)

दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)

तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

पांचवां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

दूसरा वनडे: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)

तीसरा वनडे: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

इंग्लैंड की वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

इंग्लैंड की टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद,, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

Share Now

संबंधित खबरें

\