Ind vs Eng: भारत के सामने इंग्लैंड ने रखा 245 रनों का लक्ष्य मिला, 26 रन पर गंवाया तीन विकेट

जोस बटलर (69) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 271 रन बनाए. मेजबान टीम ने भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया है। एंडरसन नाबाद रहे हैं.

भारतीय खिलाड़ी (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

साउथम्पटन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारत को 245 रनों का लक्ष्य दिया है. जोस बटलर (69) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 96.1 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए. वहीं  भारत  ने बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया है. अब तक खबर है कि 26 रन पर भारत ने 3 विकेट गंवा  दिए हैं.

मेजबान टीम इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बटलर के अलावा, कप्तान जोए रूट (48) और सैम कुरान (46) ने भी अहम योगदान दिया। जेम्स एंडरसन (1) नाबाद रहे।

भारत के लिए इंग्लैंड की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. इसके अलावा, इशांत शर्मा ने दो विकेट चटके। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक सफलता हासिल की। कप्तान रूट और सैम रन आउट हुए.

Share Now

\