India vs England, ICC Cricket World Cup 2019 Live Score Update: भारतीय टीम को मिली पहली सफलता, श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने लौटे पवेलियन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज यानि 6 जुलाई को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका के साथ है. यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.

06 Jul, 15:24 (IST)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को पवेलियन की राह दिखा दिया है. बता दें कि आज करुणारत्ने ने 17 गेदों का सामना करते हुए 2 चौके की मदद से 10 रनों की पारी खेली.


IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज यानि 6 जुलाई को भारतीय टीम (Indian Team) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. यह मैच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. बता दें कि भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चूका है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में इस मैच के परिणाम से अंतिम-4 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन आत्मविश्वास के हिसाब से भारत के लिए यह मुकाबला अहम है. वहीं, श्रीलंका की टीम चाहेगी की आज वह भारत के खिलाफ जीत के साथ विश्व कप से विदाई ले.

बता दें कि भारतीय टीम अब तक अपने 8 मुकाबलों में 6 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 13 (+0. 811) अंको के साथ जहां पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं श्रीलंकाई टीम अपने 8 मुकाबलों के बाद 3 जीत, 3 हार और 2 मैच रद्द होने की वजह से 8 (-0.934) अंको के साथ 6 वें स्थान पर स्थित है, और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चूकी है.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.

Share Now

\