साउथम्पटन टेस्ट: टीम इंडिया के लंच-ब्रेक तक 2 विकेट पर 100 रन, कोहली के 6000 रन पूरे

विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका जड़कर टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए. इस टेस्ट से पहले उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 6 रन की जरूरत थी. विराट ने 119वीं टेस्ट पारी में ये उपलब्धि हासिल की है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज हैं.

कप्तान कोहली (Photo: PTI)

साउथम्पटन. भारतीय बल्लेबजों ने सधी हुई शुरुआत करते हुए यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (28 नाबाद) और कप्तान विराट कोहली (25 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 19 रन बनाए थे. दूसरे दिन टीम के कुल योग में अभी 18 रन ही जुड़े थे कि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सलमी बल्लेबाज लोकेश राहुल को 19 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए मेहमान टीम को पहला झटका दिया.

कोहली के 6 हजार रन पूरे.

विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका जड़कर टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए. इस टेस्ट से पहले उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 6 रन की जरूरत थी. विराट ने 119वीं टेस्ट पारी में ये उपलब्धि हासिल की है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज हैं. यह भी पढ़े-साउथैम्पटन टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, 246 रन के जवाब में भारत ने बनाए 19/0 रन

शिखर धवन भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. उन्हें भी ब्रॉड ने 23 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.

इसके बाद, पुजारा और कोहली ने पारी को संभाला और भोजनकाल तक 50 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत की पारी को मजबूती दी.

इंग्लैंड का डीआरएस (DRS) बेकार, रिव्यू गंवाया.

बता दें कि इंग्लैंड ने स्टुअर्ट की गेंद पर शिखर धवन के खिलाफ कैच की अपील की. अंपायर ने नकारा. इंग्लैंड ने डीआरएस लिया. टीवी रिप्ले में दिखा कि गेंद, बैट से नहीं पैड से लगी थी. तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का निर्णय बरकरार रखा. इंग्लैंड ने रिव्यू गंवाया.

Share Now

\