Ind vs Eng 3rd ODI 2021: जोस बटलर ने जीता टॉस, लिया पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा.
India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा. तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई जहां विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर कर रहे हैं. वहीं मेजबान टीम की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है.
बता दें वनडे श्रृंखला से पहले दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट और पांच मैचों की T20I सीरीज खेली गई थी. टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने जहां 3-1 से अपने नाम किया, वहीं T20I सीरीज पर 3-2 से अपना कब्जा जमाया.
यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of India vs England 3rd ODI 2021: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
वहीं बात करें वनडे सीरीज के बारे में तो दोनों ही टीमें इस सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. टीम इंडिया ने मेहमान टीम इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में जहां 66 रनों से हराया था. वहीं इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में पलटवार करते हुए भारत को 39 गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी. ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में जो टीम जीतने में कामयाब होती है उसका वनडे सीरीज पर कब्जा होगा.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और टी नटराजन.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर एवं कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, आर. टॉपले और मार्क वुड.