Ind vs Eng 3rd ODI 2021: निर्णायक मुकाबले में इन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली, देखें लिस्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 28 मार्च को पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में जो टीम जीतेगी उसका वनडे सीरीज पर कब्जा होगा. ऐसे में बात करें निर्णायक मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) किन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकते हैं तो वो इस प्रकार है-

रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे पारी की शुरुआत:

निर्णायक मुकाबले में भी भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर सकते हैं. धवन ने पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन 98 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वह अपने 18वें शतक से महज दो रन से चूक गए थे. वहीं टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. शर्मा ने पहले वनडे मुकाबले में 28 और दूसरे मुकाबले में 25 रन की पारी खेली थी. शर्मा और धवन की जोड़ी ने अबतक टीम इंडिया को दोनों मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत दी है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI: 8 छक्के खाने के बाद कुलदीप यादव ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

इन खिलाड़ियों पर रहेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी:

तीसरे वनडे मुकाबले में मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली समेत, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के कंधो पर रहेगी. कोहली वनडे सीरीज में अबतक दो अर्धशतक लगा चूके हैं. वहीं राहुल ने एक शतक और एक अर्धशतक के बदौलत इस सीरीज में अबतक 170 रन बनाए हैं. वहीं पिछले मुकाबले में चोटिल अय्यर के जगह मिले मौके को युवा विकेटकीपर खिलाड़ी पंत ने खुब अच्छे तरह से भुनाया है. पंत ने पिछले मुकाबले में महज 40 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की पारी खेली थी. ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है.

इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:

पिछले दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव सबसे महंगे  खिलाड़ी साबित हुए हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली निर्णायक मुकाबले में युजवेंद्र चहल को दोबारा टीम में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर की जगह टी नटराजन की भी टीम में वापसी हो सकती है. ठाकुर ने पिछले मुकाबले में 7.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च किए थे. इन गेंदबाजों के अलावा भुवनेश्वर कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा का खेलना कंफर्म नजर आ रहा है. इन गेंदबाजों ने अबतक दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI 2021: जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की विस्फोट बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

इस प्रकार हो सकती है प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल.