Ind vs Eng 3rd ODI 2021: शार्दुल ठाकुर ने जड़ा सिक्स तो उनका बल्ला चेक करने लगे बेन स्टोक्स, देखें वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए हैं. मैच के दौरान एक वक्त लग रहा था भारतीय टीम 300 रन भी नहीं बना पाएगी. ऐसे में वक्त में निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 300 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया.

बेन स्टोक्स और शार्दुल ठाकुर (Photo Credits: Twitter)

India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए हैं. मैच के दौरान एक वक्त लग रहा था भारतीय टीम 300 रन भी नहीं बना पाएगी. ऐसे में वक्त में निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 300 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया. ठाकुर ने महज 21 गेंद में 30 रन की पारी खेली. ठाकुर ने इस दौरान तीन शानदार छक्के और एक चौका लगाया.

मैच के दौरान ठाकुर ने दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की एक गेंद पर आगे बढ़कर उनके सिर के उपर से छक्का लगाया. ठाकुर के इस बेहतरीन शॉट को देख स्टोक्स भी आश्चर्यचकित रह गए. इस शॉट के बाद वह उनके पास गए और मजाक में उनका बैट छूकर चेक किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान में हुए इस मजाकिए लहमे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd ODI 2021: निर्णायक मुकाबले में 329 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, धवन, पंत और पांड्या ने लगाया अर्धशतक

बात करें तीसरे वनडे मुकाबले के बारे में तो पुणे में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए हैं. टीम के लिए युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 78 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 62 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के लगाए.

वहीं भारत द्वारा दिए गए 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं. टीम के लिए बेन स्टोक्स 36 गेंद में 33 और डेविड मलान 15 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी जेसन रॉय (14) और जॉनी बेयरस्टो (1) हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\