Ind vs Eng 3rd ODI 2021: शार्दुल ठाकुर ने जड़ा सिक्स तो उनका बल्ला चेक करने लगे बेन स्टोक्स, देखें वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए हैं. मैच के दौरान एक वक्त लग रहा था भारतीय टीम 300 रन भी नहीं बना पाएगी. ऐसे में वक्त में निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 300 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया.

बेन स्टोक्स और शार्दुल ठाकुर (Photo Credits: Twitter)

India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए हैं. मैच के दौरान एक वक्त लग रहा था भारतीय टीम 300 रन भी नहीं बना पाएगी. ऐसे में वक्त में निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 300 रन के आंकड़े के पार पहुंचाया. ठाकुर ने महज 21 गेंद में 30 रन की पारी खेली. ठाकुर ने इस दौरान तीन शानदार छक्के और एक चौका लगाया.

मैच के दौरान ठाकुर ने दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की एक गेंद पर आगे बढ़कर उनके सिर के उपर से छक्का लगाया. ठाकुर के इस बेहतरीन शॉट को देख स्टोक्स भी आश्चर्यचकित रह गए. इस शॉट के बाद वह उनके पास गए और मजाक में उनका बैट छूकर चेक किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान में हुए इस मजाकिए लहमे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd ODI 2021: निर्णायक मुकाबले में 329 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, धवन, पंत और पांड्या ने लगाया अर्धशतक

बात करें तीसरे वनडे मुकाबले के बारे में तो पुणे में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 रन बनाए हैं. टीम के लिए युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 78 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 62 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के लगाए.

वहीं भारत द्वारा दिए गए 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं. टीम के लिए बेन स्टोक्स 36 गेंद में 33 और डेविड मलान 15 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी जेसन रॉय (14) और जॉनी बेयरस्टो (1) हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: सिक्किम ''Dear Dancer Thursday'' विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\