India vs England 2nd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में आज युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंद में 77 रन की पारी खेली. पंत ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान तीन चौके और सात छक्के लगाए. ऋषभ पंत के इस तेजतर्रार पारी की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी ट्वीट करते हुए उनकी सराहना की है. वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अभी के लिए अगर किसी खिलाड़ी का चयन करने की जरूरत पड़ती है तो मेरे लिए ऋषभ पंत को खेलते हुए देखना बेहद शानदार होगा..#INDvsENG'
बात करें दूसरे वनडे मुकाबले के बारे में तो पुणे में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान 114 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए.
If you had to choose one player to leave the bar for right now mine would be @RishabhPant17 ... he is absolutely fantastic to watch ... #INDvsENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 26, 2021
वहीं भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने भी धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. मेहमान टीम ने 13 ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए हैं. टीम के लिए जेसन रॉय 45 गेंद में सात चौके की मदद से 43 और जॉनी बेयरस्टो 33 गेंद में चार चौके की मदद से 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 37 ओवरों में 269 रनों की जरूरत है.