India vs England: भारतीय पारी 274 रन पर सिमटी, कोहली ने खेली 149 रन की पारी
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter @BCCI)

बर्मिघम. भारतीय टीम यहां एजबेस्टन में खेले जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 274 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 287 रन बनाए थे. इस लिहाज से इंग्लैंड के पास अब 13 रनों की बढ़त है. भारत के लिए यहां तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन कप्तान कोहली ने विकेटों की पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा और 149 रनों की शतकीय पारी खेली. विराट ने अपनी पारी में 22 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट की पारी की वजह से भारत ने मैच में वापसी की और वह इंग्लैंड के स्कोर से केवल 13 रन पीछे रहा. कोहली का यह इंग्लैंड में पहला शतक है. कोहली के रूप में ही भारत का आखिरी विकेट गिरा.

इसी के साथ विराट ने 11 बल्लेबाज उमेश यादव के साथ आखिरी विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की बढ़त को कम किया. इस बीच हालांकि उन्हें तीन जीवनदान मिले. उन्होंने अपनी पारी में 225 गेंदों में चार चौकों और एक छक्का लगाया. कोहली के अलावा शिखर धवन ने 26, हार्दिक पांड्या ने 22, मुरली विजय ने 20 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड के लिए सैम कुरैन ने चार विकेट लिए. जेम्स एंडरसन, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)