India vs England: एक तरफ गिरते रहे विकेट तो दूसरी तरफ कोहली ने शतक जड़कर बना डाला ये रिकॉर्ड
विराट कोहली (Photo Credits: YouTube)

बर्मिघम: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने एक उपलब्धि और हासिल कर ली. विराट ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. विराट ने जैसे ही स्टोक्स की गेंद पर 23वां रन बनाया, उन्होंने ये आंकड़ा छू लिया. वहीं कप्तान विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया है. बता दें कि इंग्लैंड में ये विराट कोहली का पहला शतक है. उन्होंने बेन स्टोक्स (64.4 ओवर) पर चौका लगाकर शतक पूरा किया. इससे उन्होंने 2014 की खराब यादों को पीछे छोड़ दिया है.

मोहम्मद शमी के रूप में भारत का 8वां विकेट गिरा. शमी केवल 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन को शिकार बने. एंडरसन का यह दूसरा विकेट था.  भारत ने अपना स्कोर 150 के पार कर लिया जब कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगा दिया. हालाकि इस पारी में विराट कोहली को काफी जीवनदान मिले. यहां तक अर्धशतक पूरा होते ही एक बार और जीवनदान भी मिला.

बता दें कि इससे पहले भारत की सलामी बल्लेबाजी की जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए भारत के 50 रन पूरे कर लिए. पारी की शुरुआत में जरूर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मुरली विजय और शिखर धवन को थोड़ा परेशान किया और एक रीव्यू भी गंवा दिया.

गौरतलब है कि ये टेस्ट मैच इंग्लैंड का 1000वां टेस्ट मैच है. इंग्लैंड टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली टीम है. अभी तक खेले 999वें टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 357 मैच जीते हैं जबकि 297 में उसे हार मिली है और 345 मैच ड्रॉ रहे हैं.