बर्मिंघम टेस्ट: शुरुआती झटके के बाद संभला इंग्लैंड, रूट-जेनिंग्स की जोड़ी क्रीज पर
कुक ने जेनिंग्स के साथ पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया.
बर्मिंघम. इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन बुधवार को भारत के खिलाफ भोजनकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 28 ओवरों में 83 रन बना लिए हैं. पहले सत्र का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज केटन जेनिंग्स 38 और कप्तान जोए रूट 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. अपने 1000वें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक (13) के रूप में अपना अब तक का एकमात्र विकेट खोया है. कुक ने जेनिंग्स के साथ पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया.
इसके बाद रूट ने जेनिंग्स के साथ मिलकर पहले सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हो चुकी.
जेनिंग्स ने अभी 77 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं. वहीं रूट ने 63 गेंदों की पारी में चार बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया है.