India vs England 1st ODI Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में बड़ौदा (Baroda) के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. क्रुणाल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 31 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए.
क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल नाबाद (62) की इस जुझारू पारी के बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड को 318 रनों का बड़ा लक्ष्य देने में कामयाब रही. भारतीय पारी समाप्त होने के बाद क्रुणाल को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया जहां वो काफी इमोशनल हो गए. दरअसल क्रुणाल इंटरव्यू के दौरान हाल ही में अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए रोने लगे. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी को अपने पिता को समर्पित किया है.
This is all heart 💙🫂
A teary moment for ODI debutant @krunalpandya24 post his brilliant quick-fire half-century💥💥@hardikpandya7 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/w3x8pj18CD
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
इंटरव्यू के दौरान क्रुणाल को इमोशनल देख उनके भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उनको संभाला. इस दौरान दोनों भाइयों को मैदान में कुछ देर एक दूसरे को गले लगाकर रोते हुए देखा गया.
बता दें कि डेब्यू कैप मिलने के बाद भी क्रुणाल ने अपनी कैप को सबसे पहले आसमान की ओर दिखाया था. वहीं अर्धशतक लगाने के बाद भी उन्होंने अपना बल्ला सबसे पहले आसमान की ओर दिखाया था. क्रुणाल और हार्दिक की गले लगने वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.