Ind vs Ban Test Series 2019: छुट्टी के बाद पूरे रंग में दिखे कप्तान विराट कोहली, पिंक बॉल से जमकर की प्रैक्टिस, देखें वीडियो
विराट कोहली और एसजी गुलाबी गेंद (Photo Credits: Getty Images/ Twitter/BCCI)

India vs Bangladesh Test Series 2019: भारतीय दौरे पर आई मेहमान टीम बांग्लादेश T20 सीरीज गंवाने के बाद गुरूवार यानि कल से शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को एक बार फिर चुनौती देने के लिए तैयार है. भारत के लिए T20 सीरीज में आराम करने वाले स्टार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस टेस्ट सीरीज से टीम में बतौर कप्तान एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. टीम में वापसी करते ही विराट कोहली ने इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में जमकर प्रैक्टिस की.

इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने दूधिया रोशनी में एसजी गुलाबी गेंद (SG Pink ball) से थ्रोडाउन की भी प्रैक्टिस की. कप्तान विराट कोहली ने सबसे पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास किया. थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र और श्रीलंका के नुवान सेनाविरत्ने ने गुलाबी गेंद डाली, जिन पर कप्तान विराट एकदम सहज नजर आए. इन दौरान कप्तान विराट कोहली ने कई दर्शनीय शॉट भी लगाए. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 3rd T20I 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज में मेहमान टीम बांग्लादेश ने दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में टीम इंडिया को सात विकेट से मात देते हुए T20 फॉर्मेट में मेहमान टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की थी.

वहीं इस मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए अगले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की. भारत ने मेहमान टीम को राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में आठ विकेट से हराया, वहीं निर्णायक मुकाबले में नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में 30 रनों से मात दी.