India vs Bangladesh T20 Series 2024: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच इस दिन खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अबतक नहीं हुआ हैं. पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की टीम टी20 फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.

भारत (Photo Credit: Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. India Squad For Bangladesh T20I Series Announced: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

इस रोमांचक टी20 सीरीज का आगाज़ 6 अक्टूबर से हो रहा है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें एक-दूसरे कड़ी टक्कर देंगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है. सूर्यकुमार यादव का बतौर कप्तान अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इस बार फिर से सूर्यकुमार यादव अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.

आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अबतक नहीं हुआ हैं. पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की टीम टी20 फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी.

टीम इंडिया का हुआ ऐलान

आज यानी 28 सितंबर को बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई हैं. इस सीरीज में मयंक यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका दिया गया है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई तो वहीं बांग्लादेश की टीम महज एक मैच ही जीत सकी. साल 2019-20 में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जो दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले को बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही थी. हेड टू हेड रिकॉर्ड नजर डालें तो साफतौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है.

ऐसा है टीम इंडिया और बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. वहीं, तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. ये सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे, जिसमें टॉस शाम 6:30 पर होगा.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मुकाबला- 6 अक्टूबर (ग्वालियर शाम 7 बजे से)

दूसरा टी20 मुकाबला- 9 अक्टूबर (दिल्ली शाम 7 बजे से)

तीसरा टी20 मुकाबला- 12 अक्टूबर (हैदराबाद शाम 7 बजे से).

Share Now

\