India vs Bangladesh Series 2019: भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज पर छाए संकट के बादल, जानें वजह

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले अगले महीने तीन मैचों की T20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी टूर का बहिष्कार कर सकते हैं. क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने इसकी घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है. इस दौरान टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

बांग्लादेश की टीम (Photo Credits: Getty Images)

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जानें वाले अगले महीने तीन मैचों की T20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी टूर का बहिष्कार कर सकते हैं. क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने इसकी घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है. इस दौरान टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ी भी मौजूद रहे. खिलाड़ियों के हड़ताल पर जानें कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले को माना जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फ्रैंचाइजी आधारित मॉडल को समाप्त कर दिया गया था.

खिलाड़ियों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने अपनी कुल 11 मागें रखी हैं. जिसमें फ्रैंचाइजी मॉडल को फिर से लाने की मांग भी शामिल है. इसके अलावा फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में फीस का इजाफा न होने से भी खिलाड़ी नाराज हैं. बता दें कि इस फैसले पर टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी नाराजगी जताई है. यह भी पढ़ें- IND vs BAN T20 Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं खेलेंगे कप्तान विराट कोहली, जानें वजह

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के पूर्व योजना के अनुसार पहला मुकाबला T20 मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में तीन नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः सात और 10 नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) राजकोट (Rajkot) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा.

Share Now

\