Ind vs Ban 2nd Test 2019: महमदुल्लाह का शानदार कैच लपकते हुए रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे 100 शिकार किए पूरे
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेले रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने बांग्लादेशी बल्लेबाज महमदुल्लाह का विकेट के पीछे कैच लपके हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है. जी हां साहा अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं.
India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बांग्लादेशी बल्लेबाज महमदुल्लाह (Mahmudullah) का विकेट के पीछे कैच लपके हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है. जी हां साहा अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं.
रिद्धिमान साहा से पहले भारत के लिए अबतक टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक सफलता प्राप्त करने का श्रेय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) (294), सैयद किरमानी (Syed Kirmani) (198) और नयन मोंगिया (Nayan Mongia) (107) के नाम है. बता दें कि रिद्धिमान साहा ने अपनी 100 सफलता 37वें मैच की 50वीं पारी में प्राप्त की है.
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक ने (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम का स्कोर का लंच तक छह विकेट के नुकसान पर 73 रन है. टीम के लिए फिलहाल नईम हसन दो गेंद में 0 और अबू जायेद बिना कोई गेंद खेले 0 रन बनाकर खे रहे हैं.
टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज ईमरुल कायेस 4, मोमीनुल हक 0, मोहम्मद मिथुन 0, मुश्फीकुर रहीम 0, शादमान इस्लाम 29, महमदुल्लाह 6 हैं. टीम का स्कोर 21.4 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 73 रन है.