India vs Bangladesh 2nd Test Day 3 Weather Report: दूसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, यहां जानें कैसा रहेगा तीसरे दिन कानपुर का मौसम
ग्रीन पार्क स्टेडियम (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. सुबह से हो रही भारी बारिश को देखते हुए यह लगभग तय था. बारिश आखिरकार रुक गई लेकिन मैदान पूरी तरह से पानी से भर गया था. इसलिए दूसरे दिन कोई एक्शन नहीं हुआ और प्रशंसकों को बेसब्री से उम्मीद होगी कि तीसरे दिन मौसम के देवता कुछ दया दिखाएँगे. IND vs BAN 2nd Test 2024 Day 2 Play Called Off: कानपूर में भारी बारिश के चलते बांग्लादेश बनाम भारत दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल रद्द

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए. जिसमें मुश्फिकुर रहीम (6), मोमिनुल हक(40) रन बनाकर नाबाद है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है.

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. पहले तो टॉस भी देरी से हुआ और फिर रुक-रुक कर आगे बढ़ा. इतना ही नहीं खराब मौसम और तेज बारिश के चलते पहले दिन का खेल जल्द समाप्त कर दिया गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए है.

तीसरे दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम

कानपुर में बारिश ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का मजा किरकिरा कर दिया है. अब तीसरे दिन भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. दरअसल, वेदर फॉरकास्ट के अनुसार देर रात कानपुर में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और आसमान में बिजली कड़क सकती है. तीसरे दिन मैच शुरू होने के समय यानी 9:30 बजे 61 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है.

दोपहर 12:30 तक आसमान साफ हो सकता है क्योंकि उस समय बारिश की संभावना केवल 24 प्रतिशत होगी. रात भर बारिश होने का अनुमान है, इसलिए तीसरे दिन पहले सेशन का खेल शायद ना हो पाए. लंच के बाद खेल शुरू होने की संभावना है, लेकिन ढाई बजे दोबारा आसमान में बिजली कड़कने और हल्की बारिश आने की संभावना है. तीसरे दिन कुछ ओवर का खेल हो सकता है

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल ख़त्म

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने 35 ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए है. बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. मोमिनुल हक के अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांति ने 31 रन बनाए. ज़ाकिर हसन और शादमान इस्लाम क्रमशः 0 और 24 रन बनाकर आउट हुए. मोमिनुल हक नाबाद 40 रन और मुश्फिकुर रहीम नाबाद 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया की तरफ से आकाश दीप ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. जबकि आकाश दीप के अलावा आर अश्विन को एक विकेट मिला.