India vs Bangladesh 2019: भारत को टक्कर देने के लिए टी 20 में बांग्लादेश ने महमुदुल्ला को बनाया कप्तान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए महमुदुल्ला को टीम की कप्तानी सौंपी है जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. बीसीबी ने यह फैसला आईसीसी द्वारा शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने के बाद लिया है. इससे पहले शाकिब बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान थे.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Photo Credits: Wikimedia Commons)

India vs Bangladesh 2019: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने भारत दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए महमुदुल्ला को टीम की कप्तानी सौंपी है जबकि मोमिनुल हक (Mominul Haque) को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. बीसीबी ने यह फैसला आईसीसी द्वारा शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने के बाद लिया है. इससे पहले शाकिब बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान थे.

भारत दौरे के लिए अब शाकिब की जगह तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) को टेस्ट और टी-20 टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा चोटिल मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह अबु हैदर रॉनी और निजी कारणों से दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले ओपनर तमीम इकबाल की जगह मोहम्मद मिथुन को टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

यह भी पढ़ें : Sri Lanka vs Pakistan 2019: पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हो सकता है हमला, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को मिल रही है धमकी

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम :

टी-20 टीम : सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, महमुदुल्ला (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, तैजुल इस्लाम.

टेस्ट टीम : शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मोमिनुल हक (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्ला, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन.

Share Now

\