Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Day 1 Live Score: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 19 सितम्बर को खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म हो गया हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 80 ओवरों में छह विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 86 रन और आर अश्विन 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. India vs Bangladesh, 1st Test Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, आर अश्विन ने जड़ा शानदार शतक, टीम इंडिया ने बनाए 339 रन; यहां देखें स्कोरकार्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 भारतीय टीम 9 मैचों में 6 जीत, 2 हार और एक ड्रा के साथ 74 अंक है और टीम पहले स्थान पर है. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान का उसी के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में सूफड़ा साफ करके के आ रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर है.
इस मुकाबले में आर अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को संकट से निकला. टीम इंडिया को आर अश्विन ने मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक ले गए. इसी के साथ आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज तक कोई भी आलराउंडर नहीं बना पाया था. चलिए आर अश्विन के इस रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं.
ऐसा करने वाले पहले आलराउंडर बने
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 20 से ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने के साथ 30 से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले टेस्ट में पहले आलराउंडर बन गए हैं. आर अश्विन ने 36 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. बल्लेबाजी में आर अश्विन ने 6 शतक के अलावा 15 अर्धशतक भी जड़े हैं. इस दौरान आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन है. टेस्ट में आर अश्विन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. भारतीय सरजमीं पर आर अश्विन का बल्ला जमकर बोलता है.
कुछ ऐसी रही आर अश्विन की पारी
बता दें कि आर अश्विन नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए थे. जब केएल राहुल 52 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उस समय आर अश्विन बल्लेबाजी करने आए. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 144/6 था. इसके बाद आर अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी संभाली और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. आर अश्विन अपने घरेलू मैदान (चेन्नई) पर खेल रहे हैं.
मैच का हाल
पहले दिन का खेल खत्म हो गया हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 80 ओवरों में छह विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 86 रन और आर अश्विन 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला किया.
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज कुछ खास नही रहा और महज 34 रनों पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा नाबाद 102 रन बनाए. आर अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हसन महमूद के अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मेराज़ को एक-एक विकेट मिले.