IND vs BAN 1st Test Match 2019: भारतीय गेदबाजों की शानदार गेंदबाजी, बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर हुई ढेर
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मेहमान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान मोमिनुल हक और टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ही मैदान में कुछ देर भारतीय गेदबाजों का सामना करने में कामयाब रहे.
India vs Bangladesh 1st Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मेहमान टीम बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान मोमिनुल हक (Mominul Haque) और टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ही मैदान में कुछ देर भारतीय गेदबाजों का सामना करने में कामयाब रहे. कप्तान मोमिनुल हक ने जहां 80 गेदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए, वहीं मुशफिकुर रहीम 105 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए.
बांग्लादेश के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शदमान इस्लाम ने 24 गेंद में एक चौके की मदद से 6, इमरुल कायेस ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से 6, मोहम्मद मिथुन ने 36 गेंद में एक चौके की मदद से 13, महमुदुल्लाह ने 30 गेंद में एक चौके की मदद से 10, विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 31 गेंद में चार चौके की मदद से 21, मेहेदी हसन मिराज ने एक गेंद में 0, तइजुल इस्लाम ने सात गेंद में 1, इबादत हुसैन ने पांच गेंद में 2 और अबू जायेद ने 14 गेंद में नाबाद 7 रन बनाए. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test Match 2019: रविचंद्रन अश्विन ने इंदौर में किया कमाल, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
भारत के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 13 ओवर की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा इशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की.