Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 19 सितम्बर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम एक लम्बे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरेगी. इसे पहले टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट सीरीज मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. जिसमें भारत ने 4-1 से श्रृंखला को अपने नाम किया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 भारतीय टीम 9 मैचों में 6 जीत, 2 हार और एक ड्रा के साथ 74 अंक है और टीम पहले स्थान पर है. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम हाल ही में पाकिस्तान का उसी के घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में सूफड़ा साफ करके के आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश की टीम पहले टेस्ट में चेन्नई की पिच पर भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती हैं. यह भी पढें: India vs Bangladesh 1st Test 2024 Live Streaming: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट भारतीय टीम मचाएंगी कोहराम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश बनाम भारत हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स
भारत और बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13 बार भीड़ चुकी है. जिसमें 11 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. जबकि 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. वही बांग्लादेश ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है. लेकिन इस सीरीज में जीत दर्ज कर इतिहास रचने की कोशिश करेंगे.
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इसे आधे घंटे पहले होगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच (Where To Watch India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team)
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. वहीं, फैंस इस सीरीज का जियो सिनेमा ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लुफ्त उठा सकेंगे. इसके अलावा आगामी सीरीज के पल-पल की जानकारी आप लेटेस्टली की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट 2024 संभावित प्लेइंग XI:
भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज/यश दयाल, जसप्रित बुमराह
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग XI: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, महमुदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिट्टन कुमेर दास (विकेटकीपर), ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, जेकर अली अनिक